Breaking
Thu. Jan 23rd, 2025

पुलिस ने छिनतई करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया

जमशेदपुर || जमशेदपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है।जमशेदपुर के साकची थाना की पुलिस ने छिनतई करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है।इस गिरोह के आठ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार लोगों में भुइयाडीह ग्वाला बस्ती निवासी सागर शर्मा , अमन कुमार , मनीष मुंडा , अंकित यादव , अनीस यादव , बजरंग और उदय शंकर शामिल है । बताया जाता है कि साकची शितला मंदिर के पास एक महिला से मोबाइल की छिनतई कर एक युवक भाग रहा था ।

Related Post