Breaking
Tue. Feb 4th, 2025

ओडिशा राज्य को जोड़ने वाली गुड़ावंदा प्रखंड का कड़िया पुल का कनेक्शन आधा टूटा, पूरा टूटने के कगार पर ,क्षेत्र के लोगों के लिए परेशानी बढ़ी जनप्रतिनिधि पूरी तरह मोन

गुड़ाबंधा/घाटशिला:-घाटशिला अनुमंडल के गुड़ावंदा प्रखंड के कैमा स्थित राजकीय राज्य मार्ग के ऊपर ओडिशा राज्य के मयूरभंज जिला को जोड़ने वाली कड़िया पुल का हालत गंभीर है। बता दे कि यह एक मात्र ऐसा पुल है जो यहां के करीब अधिकतर लोगों की रोजी रोटी निर्भर करता है इसके अलाबे बीमार व्यक्ति की इलाज के लिए भी ओडिशा ले जाया जाता है। यह कड़िया पुल पहले से ज्यादा महत्वपूर्ण बन चुका है । क्योंकि बगल के ज्योति पहाड़ी में स्वर्णरेखा नदी पर पुल बन जाने से गुड़ाबंदा के अलावे अन्य मार्ग से ओडिशा जाने वाले लोग अभी इसी रास्ते से आना जाना करते हैं । क्योंकि इस रास्ते की दूरी कम पड़ता है। इस पुल का निर्माण लगभग 20 साल पहले पूर्व भाजपा विधायक डॉ दिनेश कुमार षड़ंगी के कर कमलों से हुई थी। उस समय यह पुल बन जाना यहां की जनता के लिए वरदान साबित हुआ था । परन्तु इस पुल का दुर्दशा तैयार होने का मुख्य कारण पुल किनारे अवैध इंट भट्टा का एक तरफा राबिस डस्ट का नाला में डंप करने से पानी का बहाव में रुख मोड़ा ,जिसके चलते आज वो बदहाली देखने मिला। समय रहते अगर इस पुल में जल्द गार्डवाल का निर्माण नहीं होता है तो यह पुल सम्पूर्ण रूप से बंद हो जाएगा। जो यहां की लाखों जानता को बेहद कठिन परेशानी का सामना करना पड़ सकता है ।

Related Post