Breaking
Fri. Dec 27th, 2024

लखनऊ में दो रोडवेज बसों की टक्कर, ड्राइवर समेत 6 लोगों की मौत,घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज

उत्तर प्रदेश:-लखनऊ में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है। जिसमें दो रोडवेज बस आपस में भिड़ने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई हैं। हादसे में ड्राइवर सहित चार लोगों की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि दो लोगों की मौत अस्पताल में हुई। एक दर्जन घायल लोगों को ट्रामा सेंटर में भर्ती किया गया है। जहां सभी घायलों का इलाज चल रहा है। बता दे कि ये हादसा लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र में हुआ। हरदोई-काकोरी रोड पर बजानगर मोड़ के पास हरदोई डिपो की बसें ओवरटेक की वजह से आपस में टकरा गईं। हादसे में 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई है और 2 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई। मरने वालों में ड्राइवर भी शामिल है। बस में तकरीबन 20 से 22 सवारी बैठी हुई थीं. हादसे में घायल बाकी सवारियों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।‌ एक्सीडेंट के बाद प्रबंध निदेशक परिवहन राज शेखर के मुताबिक, एक जांच कमेटी बनाकर घटनास्थल पर भेजा गया है और 24 घंटे के अंदर जांच रिपोर्ट मांगी गई है। परिवहन विभाग ने इस क्रम में एआरएम गौरव वर्मा को पूरी देखरेख में घटना की जांच करने को दिया गया है।

Related Post