चांडिल : कपाली ओपी क्षेत्र के कांडीपाथर निवासी 28 वर्षीय महिला मसूरी हेम्ब्रम ने घर में ही साड़ी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है।[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=w-a2JiPJr9c[/embedyt]मृतीका के पति राजु हेम्ब्रम ने बताया कि बुधवार की सुबह को सब्जी लेने के लिए मार्केट गये थे।उन्होंने बताया मेरा बड़ा बेटा ने सूचना दिया गया घर में माँ ने फांसी लगा लिया है।आनन-फानन से घर पहुँचे तो देखा कि मेरा पत्नी घर में साड़ी का फंदा बना कर फांसी लगा कर आत्महत्या कर लिया है।इसकी सूचना कपाली ओपी को दिया गया,मौके पर पुलिस पहुँचकर मामले की जांच पड़ताल कर ।पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले कर पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया।