जमशेदपुर/घाटशिला:-सोमवार को भी शहर में जमकर बारिश हुई। दोपहर में हुई इस बारिश की वजह से तापमान में जहां गिरावट दर्ज की गई। भाई थोड़ी देर के लिए जनजीवन भी थम गया। मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में 74.4 एमएम बारिश हुई। सोमवार को शहर का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहा, सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक था। वहीं न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान से 1 डिग्री सेल्सियस कम था। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 27 अगस्त तक इसी प्रकार 12 स्पेल बारिश होगी। वही 28 अगस्त को मूसलाधार बारिश होने की आशंका है। 2938 अगस्त को बारिश के साथ ही कई जगहों पर वज्रपात की भी संभावना जताई जा रही है।
* लगातार हो रही बारिश से रुका रेलवे प्रोजेक्ट का काम
लगातार बारिश से रेलवे के साल का झड़ी समेत पांच स्टेशन बिल्डिंग का निर्माण किन पुल और दो इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग पैनल बिल्डिंग का काम रुक गया है। रेल विकास निगम के डिप्टी जीएम ललितेश कुमार ने बताया कि घाटशिला से लेकर आदित्यपुर के बीच थर्ड लाइन प्रोजेक्ट के 10 काम बंद होने की सूचना है।