घाटशिला:-घाटशिला अनुमंडल के चाकुलिया प्रखंड के जमुआ पंचायत के जमुआ गांव में आठ जंगली हाथियों के झुंड ने सनातन मुंडा कि चार्ली के घर को छति ग्रस्त कर दिया। ग्रामीणों ने मसाल जलाकर एवं पटाखे फोड़ कर हाथियों को गांव से बाहर निकाला। इसके बाद हाथियों के झूठे धान की फसलों को भी रौंदते हुए जंगल की ओर चला गया। वही दूसरी ओर बेंद पंचायत के कानीमहुली मे हाथियों के एक झूंठ ने कई किसानों की फसल को बर्बाद कर दिया। कूचीयासोली पंचायत स्थित मातापुर एवं भद्रडांगा में बी हाथियों को झुंड में किसानों के फसल को बर्बाद किया है। वह कल आप असर में आंसू निकल किसानों के सब्जी की फसल को बर्बाद कर दिया। सभी किसानों ने बन विभाग को मुआवजा के लिए आवेदन दिया है ऐसीएफ रेंजर अशोक कुमार सिंह ने बताया कि हाथियों द्वारा नुकसान पहुंचाए जाने के एवज में मुआवजा दी जाएगी। बता दे कि चाकुलिया प्रखंड क्षेत्र में लगभग 5 दर्जन साथियों का झुंड शरण ले रखा है। हाय दिन प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में घुम घूमकर हाथों द्वारा नुकसान पहुंचाया जा रहा है।