Breaking
Tue. Dec 16th, 2025

बिष्टुपुर कांट्रेक्टर्स एरिया में मच्छरों का बढ़ा प्रकोप

जमशेदपुर: इन दिनों जमशेदपुर के सबसे रिहायशी इलाके मैं मच्छरो का प्रकोप इस कदर बढ़ गया है कि जीना मुहाल हो गया है।

पहले जुस्को की ओर से बिष्टुपुर कांट्रेक्टर्स एरिया में मच्छर मारने वाले धुआँ की गाड़ी आती थी और नियमित रूप से फॉगिंग होती थी. किन्तु पिछले कुछ महीनों से फागिँग नहीं हो रही . जिसके चलते रोड़ संख्या 3 कांट्रेक्टर्स एरिया में मच्छरों का प्रकोप बहुत बढ़ गया है। मैं जुसको प्रबंधन से अनुरोध करता हूं कि इस पर संज्ञान ले।

 

Related Post