नई दिल्ली:-नई दिल्ली के धौलापुर इलाके में रिंग रोड के पास दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम के साथ आईएसआईएस के आतंकी की मुठभेड़ हुई इस मुठभेड़ के बाद उसे पुलिस ने धर दबोचा। उसके पास से दो आईईडी बरामद हुए हैं। आसपास के क्षेत्रों में पुलिस सर्चिंग अभियान छेड़ रखा है।संभावना व्यक्त की जा रही है कि यह आतंकी किसी बड़ी विस्फोटक घटना को अंजाम देने वाला था। अन्य आतंकियों के छिपे होने की आशंका के मद्देनजर स्पेशल पुलिस की टीम आसपास के क्षेत्रों में सर्चिंग अभियान चला रही है।