चांडिल:चांडिल चौका थाना अंतर्गत मिरूडिह में अनियंत्रित बाईक ने गाय को मारी जोरदार टक्कर ,सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल .मौके पर विहिप नेता आकाश महतो ने पुलिस को सूचना दी .पुलिस ने बाईक सवार दोनों युवकों को इलाज के लिए सामुदायिक सवास्थ केंद्र भेज दिया .दोनों युवक चांडिल थाना क्षेत्र अंतर्गत कुम्हार पाड़ा के शरत कुम्हार, ओर जगदीश सिंह मुंडा बताए जा रहें है.