Breaking
Sun. Dec 8th, 2024

विस्थापित मुक्ति वाहिनी की पहल पर विभिन्न आदिवासी जाहेर थान में 400 पौधे लगेगे

चांडिल:चांडिल विस्थापित मुक्ति वाहिनी की पहल पर शुक्रवार को बोड़ाम प्रखंड के सामाजिक कार्यकर्ताओं को विभिन्न गांव के सरना स्थल पर वृक्षारोपण के लिए 400 पौधे वितरण . जिसमे साल,महुआ,आँवला और बहेड़ा के ये पौधे बोड़ाम के सासांगडीह,कुलुबुरु व नीमडीह प्रखंड के भूषनडीह के आदिवासी पूजा स्थल,-जाहेर थान में लगाये जाए

जमशेदपुर शहर के प्रसिद्ध गांधीवादी समाजवादी कार्यकर्ता दिनेश शर्मा की स्मृति में उनके पुत्र अविनाश कुमार ने ये पौधे उपलब्ध कराए हैं।ज्ञात हो कि विस्थापित मुक्ति वाहिनी विगत 10 वर्षों से इस क्षेत्र में पौधा वितरण का कार्यक्रम चला रही है।

इस मौके पर तेतलो स्थित नर्सरी में विमुवा के ईश्वर ,नारायण गोप व गुरूपदो यादव ,लोक समिति के बृहस्पति सिंह सरदार तथा बोड़ाम के मकर हैम्ब्रम,जगन,लालमोहन,
फुदन आदि उपस्थित थे।

Related Post