Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

लगातार बारिश से डैम का जलस्तर बढ़नेसे विस्थापित क्षेत्र में हड़कंप खुले गेट

चांडिल : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में निम्न चाप के कारण विगत रात्रि से हो रही बारिश जन – जीवन अस्त – व्यस्त , सुवर्ण रेखा डैम का जल स्तर 180.35.स्तर तक पहुंचा .विस्थापित गांवों के नजदीक जलस्तर बढ़ने की सूचना पर डैम के 3 रेडियल गेट एक – एक मीटर खोला गया .लगातर बारिश के कारण तालाब,नदी, खेत चारो ओर पानी से लबालब हो गए.ग्रामीण क्षेत्रों की रोड रास्ते के गड्ढे बन गए है. वहीं रंगा माटी सिल्ली मार्ग में कीचड़ में रोड खोजने से नहीं मिलेगा ,खोजते खोजते रांची पहुंचने पर भी नहीं मिलेगी सड़क .

Related Post