Breaking
Mon. Dec 30th, 2024

हरितालिका तीज पर महिलाओं के बीच निःशुल्क मेंहदी वितरण-video

जमशेदपुर :अखंड सौभाग्य के लिए किया जाने वाला व्रत हरितालिका तीज के शुभ अवसर पर प्रत्येक वर्ष माधुरी दीक्षित के फैन पप्पू सरदार द्धारा महिलाओं के लिए निःशुल्क मेहंदी लगाने का कार्यक्रम करते आ रहा था,[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=AveDLII_zbw[/embedyt] लेकिन इस साल कोरोना संक्रमण की महामारी को लेकर मेहंदी लगाने का नहीं निःशुल्क मेंहदी एवं मास्क वितरण का कार्यक्रम किया गया। कोरोना से बचाव के लिए सरकारी नियमों को ध्यान में रखकर इस साल पप्पू सरदार द्धारा दो दिन 19-20 अगस्त को लगभग 188 महिलाओं एवं युवतियों के बीच मेंहदी के साथ मास्क का भी वितरण किया गया। इतना ही नहीं कई जरूरतमंद महिलाओं को सुहाग के सामान एवं साड़ी भी दी। जमशेदपुर शहर के हर क्षेत्र से महिलाएं मेंहदी लेने के लिए आयी थी। इस संबंध में आयोजनकत्र्ता पप्पू सरदार का कहना हैं कि सिने तारिका माधुरी दीक्षित उन्हें भाई मानती हैं। एक भाई ने अपनी बहन माधुरी दीक्षित के नाम पर बहनों के हाथों में इस साल मेंहदी तो नहीं लगवायी लेकिन मेंहदी देकर एक भाई का फर्ज निभाने का प्रयास किया हैं। इसका आयोजन पिछले तीन साल से किया जा रहा हैं।

Related Post