Breaking
Wed. Jan 15th, 2025

संदीप जैन बने राँची प्रमंडल प्रभारी

Ranchi:
आज AISM जर्नलिस्ट वैलफेयर ऐसोसिएशन ने राँची से प्रकाशित हिंदी सांध्य “मेट्रो रेज” के वरिष्ठ पत्रकार संदीप जैन को राँची प्रक्षेत्र का प्रभारी मनोनित किया है.
संदीप पिछले 4 सालों से सामान्य सदस्य के रूप में ऐसोसिएशन से जुडे़ रहे हैं.संदीप राँची के चर्चित पाॅलीटिकल रिपोर्टर भी हैं.ऐसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रामप्रवेश सिहं ने आज संदीप जैन को राँची प्रक्षेत्र का प्रभारी बनाकर जल्द से जल्द राँची समेत अन्य जिला अध्यक्ष के चयन में अपना विचार देने का निर्देश दिया है.
संदीप को प्रक्षेत्र प्रभारी बनाये जाने पर बिहार/झारखंड प्रभारी प्रीतम भाटिया,सह प्रभारी अमित सिन्हा,प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शंकर गुप्ता,प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद सईद,प्रदेश सलाहकार राघव सिहं समेत तमाम पदाधिकारियों ने बधाई दी है.

Related Post