Rajnagar:राजनगर थाना क्षेत्र के हाता चाईबासा मुख्य मार्ग पर बलियसाई के पास आज सुबह 6:30 बजे एक बड़ी सड़क दुर्घटना हुई।बताया जा रहा है टाटा की ओर से एक तेज रफ्तार सफेद स्कार्पियो (संख्या JH05CH0753) ने बलियसाई मोड़ के पास तीन छात्र,छात्राएं संग एक 50 वर्षीय व्यक्ति को[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=lAzsPIsXNqA[/embedyt]
धमार दिया।जिससे चारो घायल हो गये ।वहीं घायल लोगों के परिजनों ने बताया कि तीनो बच्चे अपनी साइकिल से राजनगर की ओर जा रहे थे।वहीं एक स्थानीय व्यक्ति पैदल सड़क पार कर रहा था।उसी दौरान तेज रफ्तार स्कार्पियो ने चारों को पीछे से जोरदार धक्का मार दिया ।जिससे चारो घायल हो गए ।तभी स्कार्पियो चालक अपनी गाड़ी छोड़ वहां से फरार हो गया ।घटना की सूचना मिलने पर राजनगर पुलिस भी घटनास्थल पहुंची स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया है। और 108 एंबुलेंस के सहारे चारों घायलों को राजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर एक बुजुर्ग और दो बच्चीयों को बेहतर इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया।और एक 14 वर्षीय बालक जिसको हल्की चोट आई थी।उसे प्राथमिक ईलाज कर घर भेज दिया है ।वहीं 50 वर्षीय व्यक्ति के सिर पर चोट आने से उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।