Breaking
Fri. Feb 7th, 2025

चैनपुर में शहीद खुदीराम शहादत दिवस मना

चांडिल :शहीद खुदीराम बोस स्मारक समिति द्वारा मंगलवार को उत्क्रमित उच्चय विद्यालय चैनपुर परिसर में शहीद खुदीराम बोस शहादत दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया.शहीद खुदीराम बोस की फोटो पर फूलों की माला पहनाकर श्रद्धांजलि उपस्थित समिति के सदस्यो,व अतिथि ने दी.मौके पर जीप उपाध्यक्ष अशोक साव,अशुदेव महतो,चंदन वर्मा, सुभाष गोराई,अनंत महतो, हराधन महतो, भुजंग मछुवा, विजय वर्मा,शशि कुमार,उदय तंतुबई,विष्णुपद महतो, आदि उपस्थित थे.

Related Post