Breaking
Fri. Jan 24th, 2025

विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर आदिवासी एसोसिएशन सीतारामडेरा की ओर से प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

जमशेदपुर:विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर रविवार को आदिवासी एसोसिएशन सीतारामडेरा
के तत्वाधान में सफलतापूर्वक सरकारी मानदंडों को पूरा करते हुए संस्था के नवयुवकों की टीम ने कोरोना महामारी के दिशानिर्देशों के आलोक में वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में काफी संख्या में झारखंड ही नहीं अन्य राज्यों के प्रतिभागियों ने चित्रांकन ट्राईबल आउटफिट प्रतियोगिता और ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी के प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में काफी संख्या में प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सफल प्रतिभागियों को निर्णायक मंडली द्वारा पुरस्कार हेतु चयनित किया गया चित्रांकन प्रतियोगिता के प्रथम विजेता रहे प्रतिभा सेन द्वितीय रहे विलासिनी सुंडी तृतीय स्थान पर रहे यमुना लराइव ग्रुप बी यूसरा लराइब द्वितीय पी एल धनलक्ष्मी तृतीय तनुज समादार फैशन प्रतियोगिता के विजई प्रतिभागियों में मिस बेस्ट ट्राईबल सुचित्रा मुर्मू बनी मिस्टर बेस्ट ट्राईबल कुलदीप उरांव और बेस्ट कपल ट्राईबल सरिता देवगन और सुरेश पूर्ति रहे कार्यक्रम का संचालन श्री सतीश पूर्ति , निशा तिर्की , विशाल चाकिया ,शबनम बारी ,अमन समद, हिस्मिता बोदरा, विजयालक्ष्मी गाग राई और पितामह कुर्ली ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाया अंत में एसोसिएशन के सचिव श्री मथुरा नाथ पूर्ति ने कार्यक्रम की सफलता पर सभी को बधाई दिया एवं धन्यवाद दिया । मौके पर
एसोसिएशन के अध्यक्ष बोदरा सचिव मथुरा नाथ पूर्ति समेत सभी सदस्य मौजूद थे।

Related Post