[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=d84Dnk8SdzA[/embedyt]जमशेदपुर /पोटका: जमशेदपुर पोटका के नागा मुख्य सड़क से डाटोबेड़ा गांव तक जाने वाली जर्जर सड़क को विधायक संजीव सरदार ,जिला परिषद चंद्रावती महतो और ग्रामीणों के सहयोग से आज श्रम दान कर जर्जर सड़क को गिट्टी के डस्ट देकर मरम्मत किया गया, ताकि लोगो को आने जाने में किसी प्रकार का दिक्कत का सामना करना नही पड़े, बताया जा रहा है कि पिछले कई सालों से जर्जर सड़क था लोगो को आने जाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता था,और दर्जनों गांव के लोग इसी मुख्य सड़क से आना जाना करते थे
जिला परिषद सदस्य चंद्रावती महतो ने कहा कि कोरोना महामारी जब खत्म हो जाएगी तो इस सड़क को पक्का किया जाएगा ,बरसात में सड़क काफी कीचड़ हो जाती थी लोगो को आने जाने में काफी दिक्कत होती थी तत्काल राहत के लिए डस्ट देकर मरम्मत किया गया हैं,