जमशेदपुर/घाटशिला:पांच आगस्त को अयोध्या श्रीराम भूमि पूजन की झलक दिखेगा शहर के राम मंदिरों में, कहीं दिपोत्सव को कहीं होगा सुंदरकांड पाठ
पांच आगस्त को अयोध्या में श्रीराम मंदिर भूमिपूजन के दिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद, भाजपा समेत तमाम हिंदूवादी संगठन ऐतिहासिक बनाने की तैयारी पुरी कर ली है। लॉकडाउन के बावजूद एकल प्रयास से ऐसे कई कार्यक्रम होंगे, विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों एवं भारत सिंह वेलफेयर ट्रस्ट के सक्रिय सदस्य रवि शंकर सिंह एवं भाजपा घाटशिला मंडल अध्यक्ष कृष्णा शर्मा ने संयुक्त रुप से बताया की पांच अगस्त की शाम को शहर के सभी 31 चौक-चौराहों एवं राम मंदिर, रंकिणी मंदिर, शिव मंदिर हनुमान मंदिर समेत क्षेत्र के सभी मंदिरों को दीपक से सजाया जाएगा ।
साथ ही सुबह नौ बजे से शहर में विजय महामंत्र श्री राम जय राम जय-जय राम…का 108 बार जाप भी करेंगे। इस अनुष्ठान में बजरंग दल व भाजपा समेत तमाम धार्मिक संगठन साथ रहेंगे। कई मंदिर कमेटियों ने अपनी ओर से सजावट करने की बात कही है, जो नहीं कर पाएंगे, वहां सामूहिक प्रयास से कार्यक्रम होंगे। भारत सिंह वेलफेयर ट्रस्ट के सक्रिय सदस्य एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष कृष्णा शर्मा ने संयुक्त रुप से अपने कार्यकर्ताओं से उस दिन उत्सव मनाने का आह्वान किया है। साथ ही क्षेत्र के सभी व्यापारियों से भी पांच अगस्त को अपनी दुकान व घर में दीपोत्सव मनाने का आह्वान किया है। यही नहीं चार अगस्त को देश भर के व्यापारी बाजार व घर में सुंदरकांड का पाठ भी करने के लिए आह्वान किया है।