फोटो टेल्को थाना में लिखित शिकायत कर निकलते कन्हैया दुबे एवं अन्य।
जमशेदपुर:टेल्को बारीनगर में हुए दो पक्षों के विवाद में घायल प्रकाशनगर निवासी कन्हैया दुबे ने टेल्को थाना में लिखित शिकायत की है। अपने शिकायत में श्री दुबे ने लिखा है कि बस्ती के कुछ लोगों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। उन्होंने शिकायत में कहा है कि 31 जुलाई को दोपहर टेल्को 2.30 बजे घोड़ाबाँधा से खपचाडूंगरी के रास्ते बारीनगर होते हुए खडंगाझार जाने के क्रम में करीब 30 से 40 बारीनगर के स्थानीय युवको ने मुझे पकड़ लिया और मारपीट करने लगे। इसी क्रम में मेरी मोटर साइकल jh05at9866 बजाज पूल्सेर को पत्थर मार कर तोड़ दिया गया। शिकायत में उन्होंने ने उत्तरी घोड़ाबाँधा के उप-मुखिया नज़रे इमाम,अज़गर अली,मोहम्मद सह्जादा,अज़गर अली, सोहिब (वार्ड सदस्य),असलम,हामिद अली, निज़ाम अली, बोबी कुरैशी,लाल बाबू (कसाई) ,शमीम (कसाई),मेह्बुल (कसाई),जिलानी (कसाई),साफों (कसाई),दिलशेर (कसाई),झन्टू (कसाई),हसन (कसाई),ताहिर (कसाई),तनवीर आलम (वार्ड सदस्य),मोहम्मद खुर्शीद नाम दिया शामिल ह