Breaking
Mon. Dec 30th, 2024

सरायकेला-खरसावां आरक्षी अधीक्षक के लगातार छापामारी से बालू माफियाओं में हड़कंप

फोटो :एसपी के द्वारा जप्त किया गया अवैध बालू लदा डंपर एवं ट्रक।

सरायकेला-खरसावां :खरसावां जिले के एसपी मो अर्सी के द्वारा लगातार बालू माफिया के खिलाफ छापामारी कर कहर बरसा रहें है । जिससे बालू माफियाओं में दहशत और हड़कंप मचा हुआ है। पूर्व में बालू माफिया पर बड़ी कार्रवाई कर 41 हाईवा को जप्त किया था वही बुधवार की रात में  छापामारी कर 15  हाईवा , एक ट्रक जप्त कर  वाहन मालिकों पर मामला ईचागढ़ थाना में मामला दर्ज किया गया है। सरायकेला खरसावां जिला पुलिस और खनन विभाग का फिर एक बार अबैध बालू कारोबार पर कहर टूट पड़ा है। जहां खनन विभाग और पुलिस ने टास्क फोर्स का गठन कर बीते रात दो से चार बजे के बीच ईचागढ़ थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों से छापामारी करते हुए अवैध बालू लदे 14 हाईवा और एक ट्रक को जब्त कर लिया है। वही 08 चालक ओर 10 खलासी को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। जब्त गाड़ियों के जांच के दौरान इनके पास बालू से संबंधित कोई भी वैद्य चालान एवं अन्य कागजात नहीं पाया गया। वही सभी जब्त गाड़ियों को ईचागढ़ थाना लाया गया है। सभी वाहनों  के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।इस  संबंध में जानकारी देते हुए ईचागढ़ के सीओ अभिषेक कुमार ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा अवैध रूप से बालु उठाव के खिलाफ छापेमारी किया गया ,जिसमे 15 हाईवा , ट्रक को जप्त करअ  वाहन मालिकों के खिलाफ कारवाई किया जा रहा है ।

जानकारी हो कि 22 मई 2020 की रात को भी सरायकेला-खरसावां जिला के एसपी मोहम्मद अर्शी ने पदभार ग्रहण करने के बाद ही अबैध बालू कारोबार पर बड़ा प्रहार करते हुए 41 अबैध बालू लदे हाईवा को छापेमारी करते हुए जब्त किया था। एसपी के इस अभियान से बालू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।

Related Post