Breaking
Mon. Feb 3rd, 2025

जिले में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले में जिला उपायुक्त का निर्देश

जमशेदपुर:

उपायुक्त का निर्देश-

लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वाले खायेंगे जेल की हवा

सोशल डिस्टेंसिंंग का पालन करना बहुत ज़रूरी- उपायुक्त

मास्क पहनना बहुत ज़रूरी

जिले में पिछले कई दिनों से कोरोना तेजी से अपने पैर पसार रहा है। इसे देखते हुए जिला उपायुक्त श्री ए. दोड्डे ने रविवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में एक आपातकालीन बैठक बुलाई। जिसमें सम्बंधित पदाधिकारियों को कई सख़्त निर्देश दिये गये।

उपायुक्त महोदय ने निर्देश दिया कि लोगों से किसी भी हालत में मास्क का उपयोग कराना है। अगर कोई बिना मास्क के सड़क पर उतरता है तो उसपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर जेल भेजा जाए।

*सोशल डिस्टेंसिंग-*
खासकर राशन दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सख़्ती से कराना है। अगर कोई दुकानदार इसका पालन नहीं करते हैं तो दुकान को पूरी तरह सील कर दिया जाएगा और दुकानदार पर कड़ी कार्रवाई होगी। गार्मेंट्स / फुटवियर / सैलून- स्पा / ठेले- खोमचे आदि जहाँ भीड़ की सम्भावना ज़्यादा रहती है, उन्हें पूरी तरह बन्द करने का सख़्त निर्देश दिया गया। औद्योगिक कम्पनियों में लोगों की भीड़ को देखते हुए निर्देश दिया गया कि प्रत्येक उद्योगों में प्रवेश / निषेध की समयावधि अलग- अलग रखी जाए ताकि सड़क पर एक साथ भीड़ इकट्ठी ना हो और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके।

बैठक में उपस्थित पुलिस अधीक्षक मो. अर्शी ने सम्बंधित पुलिस पदाधिकारियों को लॉकडाउन के नियमों के पालन का व पालन नहीं करने वालों को पकड़कर सीधा जेल में डालने का सख़्त निर्देश दिया, जहाँ प्रतिदिन उनकी सामूहिक एफ़आईआर भी दर्ज़ की जाएगी। उन्होंने खासकर आदित्यपुर/ गम्हरिया / कपाली / सरायकेला / काण्ड्रा जैसे नगर क्षेत्रों में लगातार निरीक्षण का निर्देश दिया।
आपको बता दें कि जिले में पिछले कुछ दिनों से कोरोना पॉजिटिव्स की संख्या में काफ़ी बढ़ोतरी हुई है और यह आँकड़ा 200 के पार जा चुका है। इसके बावजूद लोग बेफिक्र होकर बाहर घूम रहे हैं। जो कि निकट भविष्य में बहुत ही ख़तरनाक साबित हो सकती है।
इस बैठक में एसडीओ सरायकेला / चाण्डिल, एसडीपीओ सरायकेला / चाण्डिल, बीडीओ / सीओ सरायकेला, बीडीओ / सीओ गम्हरिया व अन्य उपस्थित थे।

Related Post