फोटो :कारगिल में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देते पूर्व सेवा सैनिक परिषद के सदस्य प्रशासनिक अधिकारी एवं अन्य
घाटशिला:कारगिल विजय दिवस के मौके पर रविवार को ताम्र प्रतिमा मैदान में बनाए गए शहीद स्मारक में वीर जवानों को श्रद्धाजंलि दी गई। श्रद्धांजलि सभा का आयोजन सुबह 8 बजे पूर्व सैनिक सेवा परिषद के शौर्य चक्र विजेता मो जावेद की ओर से शुरू हुए कार्यक्रम में सांसद विद्युत वरण महतो, विधायक रामदास सोरेन,एसडीओ अमर कुमार, सीओ रिंकू कुमार, वीडियो संजय कुमार दास, आईसीसी कंपनी के यूनिट हेड संजय कुमार सिंह समेत कई लोगों ने बारी बारी से शहीद स्मारक पर फूल मला चढ़ाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।इससे पहले कारगिल विजय दिवस पर यहां बड़े स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन होता था । और सेना भी वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने आती थी। लेकिन कोरोना काल के कारण बड़ा आयोजन नहीं किया गया। पूर्व सैनिक सेवा परिषद की ओर से शहीद स्मारक के समक्ष सादे कार्यक्रम में कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जबकि कोई भी सेना अधिकारी को इस कार्यक्रम के लिए नहीं बुलाया गया था। कोविड-19 के कारण कोविड नियमों की अनुपालना के कारण सादा कार्यक्रम अायोजित किया गया। सादा कार्यक्रम सिर्फ श्रद्धांजलि तक सिमटा रहा। इस मौके पर होनेरारी कैप्टन धानु टुडू, एक्स हवलदार गणेश मुर्मू,आईसीसी वर्कर्स यूनियन के महामंत्री ओमप्रकाश सिंह, एनके राय, झाकामयू के देवी प्रसाद मुखर्जी, मनीब शर्मा, पूर्व जिला पार्षद राजू कर्मकार, मुखिया कन्हाई मुर्मू, गोरखा यूनियन के सदस्य प्रकाश छेत्री, 20 सूत्री उपाध्यक्ष दिनेश साहू, एवं झामुमो के जगदीश भगत, काजल डॉन, कृष्णा शर्मा, सतनारायण पुष्टि, देवी प्रसाद मुखर्जी समेत कई लोगों ने श्रद्धांजलि सभा में मौजूद थे।