जमशेदपुर के उपायुक्त सूरज कुमार,एसएसपी एम तामिल वाणन ,एडीसी सौरभ कुमार सिन्हा ,एडीएम नंद किशोर लाल,आदि पदाधिकारियों ने श्यामा प्रसाद कॉलेज समेत कई जगह का निरीक्षण किया ।
जमशेदपुर: एडीएम नंद किशोर लाल ने कहा कि शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए कोविड केयर सेंटर की आवश्यकता पड़ेगी, बाहर से जो लोग आ रहें है क्वारेंटाइन भी करना है, अधिक से अधिक जगह खोजा जा रहा है , इस लिए हमलोगों ने आज कई जगह विजिट किये और तैयारी में लगे हुए हैं,लोगो से मेरी अपील है कि सोशल डिस्टेंस का जरूर पालन करें और मास्क जरूर लगाएं ।