पटना :बिहार में 1625 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई। इनमें 22 जुलाईं को 717 और 21 जुलाईं व इसके पूर्व के 908 नए संक्रमित मरीज शामिल हैं। वहीं, चार संक्रमितों की इलाज के दौरान गुरुवार को मौत हो गयी। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 31,619 और मृतकों की संख्या बढ़कर 212 हो गयी। जबकि राज्य में अबतक 20 हजार 959 संक्रमित मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 66.14 फीसदी हो गई.22 जुलाई को 717 और 21 जुलाई व इसके पूर्व 908 नए संक्रमितों की पहचान की गई। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 31,691 हो गयी.
पटना में सर्वाधिक 307 नए संक्रमित मिले
पटना में दो दिनों में सर्वाधिक 307 नए मरीजों की पहचान हुई। वहीं, गया में 119, मुजफ्फरपुर में 33, भागलपुर में 83 और पूर्णिया में 32 नए कोरोना संक्रमित दो दिनों में मिले। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 22 जुलाई को मिले 717 नए संक्रमितों में अरवल में 16, औरंगाबाद में 1, बेगूसराय में 19, भागलपुर में 63, भोजपुर में 2, बक्सर में 14, दरभंगा में 2, पूर्वी चंपारण में 25, गया में 33, गोपालगंज में 13, जमुई में 22, जहानाबाद में 26, खगड़िया में 9, किशनगंज में 1, लखीसराय में 10, मधेपुरा में 24, मुंगेर में 1, मुजफ्फरपुर में 23, नालंदा में 23, नवादा में 85, पटना में 190, पुर्णिया में 9, रोहतास में 41, सहरसा में 11, शेखपुरा में 7, शिवहर में 1, सीतामढ़ी में 6, सीवान में 17, वैशाली में 1, पश्चिमी चंपारण में 22 नए संक्रमितों की पहचान की गई।