Breaking
Fri. Jan 9th, 2026

नाबालिक को प्रताड़ित करने के मामले में चांडिल थानेदार मनोहर कुमार लाइन क्लोज

फोटो मनोहर कुमार

चांडिल :निल्डीह थाना के चांडिल स्टेशन के पास रहने वाली नाबालिग (17 वर्षीय) को प्रताड़ित करने के मामले में सरायकेला -खरसावां एसपी मो.अर्शी ने चांडिल थानेदार मनोहर कुमार को बुधवार को लाइन क्लोज कर दीया। मनोहर कुमार की जगह इंस्पेक्टर राजेंद्र प्रसाद महतो को थाना का प्रभार सौंपा गया। डीएसपी धीरेन्द्र नारायण बंका ने कहा कि थानेदार को लाइन क्लोज कर दिया गया है।

Related Post