जमशेदपुर सरायकेला:बुधवार को कुकडु पंचायत भवन में पूर्णिमा नेत्रालय जमशेदपुर, झारखंड शिक्षित बेरोजगार संघ एवं सरायकेला जिला परिषद उपाध्यक्ष अशोक साव के सौजन्य से विजन केंद्र के माध्यम से आँख के रोगियों का नि:शुल्क नेत्र जांच किया गया।
विजन केंद्र में पूर्णिमा नेत्रालय से आई टीम ने रोगियों को आंखों की जांच करके उन्हें दवाइयां मुहैया कराई, जबकि मोतियाबिंद रोगियों को ऑपरेशन के लिए हॉस्पिटल बुलाया गया। इस दौरान जानकारी देते हुए जिला परिषद उपाध्यक्ष अशोक साव ने कहा कि रोगियों की आंखों की जांच की गयी, जांच के बाद रोगियों को शिविर में ही जरुरी दवाइयां भी नि:शुल्क मुहैया कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि विजन केंद्र में चिह्नित रोगियों का ऑपरेशन भी पूरी तरह से नि:शुल्क होगा। वही उन्हें कहा कि हर पंचायत में इसी तरह से विजन केंद्र के माध्यम से आंख के रोगियों की जांच की जाएगी।