Sat. Sep 14th, 2024

अधिवक्ता प्रकाश यादव यादव की हत्या की सीबीआई जाँच कराये जाने की मांग

जमशेदपुर:जमशेदपुर में मंगलवार रात के अंधेरे में घर से बुलाकर अधिवक्ता प्रकाश यादव की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है जिसके बाद जमशेदपुर में राजनीतिक में भूचाल आ गया. जहां पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास वर्तमान विधायक पर आरोप लगाए वहीं दूसरी तरफ विधायक सरयू राय ने पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास पर ही हमला बोलते हुए कहा कि भू माफिया को संरक्षण देने वाला खुद रघुवर दास है और अपने इर्द-गिर्द नवग्रह रूपी भूमि माफियाओं को संरक्षण देते हैं

  अपराघियों ने भाजपा नेता को घर से बूलाकर उसे चाकू और धारधार हथियार से उसकी हत्या कर दी गई. वहीं मृतक प्रकाश यादव कि हत्या के बाद उसके परिवार के लोगो का रो रो कर बूरा हाल है. परिवार के लोगो का कहना है कि बिरसानगर में सरकारी जमीन को भूमाफिया द्वारा बेचा जा रहा है. जिसका विरोध प्रकाश यादव कर रहे थे. लेकिन प्रकाश यादव को कई बार जान से मारने कि धमकी भी मिल रही थी. भाजपा नेता और अधिवक्ता प्रकाश यादव के मौत की सूचना मिलते ही भाजपा पार्टी के नेताओ मे आक्रोश देखा जा रहा है. जहां पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, जिला अध्यक्ष समेत पार्टी के कइ बड़े नेता पिड़ित के घर पहुंचे. उनके परिवार के लोगो को आसवासन दिया की जल्द ही आरोपीयो कि गिरफ्तारी होगी. वहीं इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने घटनास्थल का भी निरिक्षण किया. वहीं इस घटना मे रघुवर दास ने इलाके के स्थानीय विघायक सरयू राय पर आरोप लगाते हुए कहा कि विधायक के संरक्षण मे जो अपराधि ने इस घटना को अजाम दिया है. उन लोगो पर कड़ी कारवाई होनी चाहिए. साथ ही जिला पुलिस को 48 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए. कहा कि जल्द ही आरोपी कि गिरफ्तारी नही हुई तो पार्टी सड़क पर उतर कर उग्रआदोलन करेगा.

जमशेदपुर:वही इस मामले में जमशेदपुर पूर्वी विधायक सरयू राय ने अधिवक्ता प्रकाश यादव यादव की हत्या की सीबीआई जाँच कराये जाने की मांग की है. साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास पर मामले पर राजीनीति करने का आरोप भी लगाया है. साथ ही उन्होंने का की रघुवर दास 25 साल तक कानून व्यबस्था को ताक पर रखकर क्षेत्र में दहसत फ़ैलाने का काम किया है. और शहर में सरकारी जमीन से लेकर निजी संपत्ति तक कब्जा करने वालों को संरक्षण देने वाला खुद रघुवर दास है आज अधिवक्ता की हत्या हो जाने के बाद अनगर्ल बयान बाजी कर रहे हैं.

वहीं इस मामले मे जिला पुलिस ने अब तक चार लोगो को हिरासत मे लिया है. जिनमें विधायक सरयू राय के पार्टी भारतीय जन मोर्चा के मंडल अध्यक्ष अमूल्य कर्मकार, गौतम घोष, संतोष सैंडल और गुलाब दास को हिरासत मे लेकर पूछताछ कि जा रही है. वहीं घर से महज कुछ ही दुरी पर स्थित हरिं मंदिर मे भाजपा नेता की निर्मम हत्या कि जाती है और फिर अपराधी अराम से फरार हो गए. इस पूरे मामले मे पुलिस टीम बना कर जांच कर रही है ।

 

 

 

Related Post