
वहीं इस संबंध में सामाजिक महिला सह भाजपा नेत्री मंटी सेनगुप्ता और अन्य महिलायें ने कहा कि चाइना के हर सामानो को बहिष्कार करें, खास कर रक्षा बंधन के पवित्र त्योहार पर चाइना के राखी न खरीदें और न ही भाइयों के कलाई पर बांधे,और बहने अपने भाइयों के लिए खुद मोती के राखी घर मे बनाएं या फिर भारत मे बनाई गई राखी का इस्तेमाल करें चाइना हमेसा भारत के साथ गद्दारी किया है और पीठ पीछे हमारे सैनिकों पर हमला करता हैं ।