घाटशिला :मऊ भंडार मजदूर यूनियन के महासचिव सह सांसद प्रतिनिधि कालटू चक्रवर्ती ने बुधवार को आईसीसी कंपनी के यूनिट हेड संजय सिंह से दूरभाष पर बात कर कारखाना के अस्थाई मजदूरो के रोजगार के संदर्भ में चर्चा की हैं। जानकारी हो कि हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के आईसीसी यूनिट में पिछले कई माह से उत्पादन ठप होने के कारण क्षेत्र के मजदूर बेरोजगारी के कगार पर पहुंच गए है। मजदूरों को 10 से 12 दिन ही काम मिल रहा है। इससे मजदूरो की आर्थिक परेशानी से जूझ रहे है। कॉलटू चक्रवर्ती ने दूरभाष पर कहा की आई सी सी यूनिट में काम करने वाले सभी मजदूरों को नियमित काम देने की मांग की । साथ ही कंपनी में उत्पादन भी जल्द से जल्द चालू को लेकर प्रबंधन से ठोस पहल करने की मांग की है। कालटु चक्रवर्ती ने यूनिट हेड से कि भी कहा कि ऐसे बुरे दौर में प्रबंधन मजदूरों का साथ छोड़ रहा है। मजदूरों के सामने रोजगार की समस्या है। प्रबंधन कंपनी में उत्पादन चालू करने की दिशा में कोई रुचि नहीं ले रहा है। ऐसे में मजदूर कारखाना के भविष्य को लेकर चिंतित है। मजदूर हित मे प्रबंधन जल्द कारखाना में उत्पादन शुरू करे।