राजनगर
राजनगर थाना क्षेत्र के हाता चाइबासा मुख्य मार्ग रधुनाथपुर चौक के समीप भीषण सड़क दुर्घटना हुई।जिसमें चाइबासा की ओर से आ रही BSNL विभाग की मार्सल गाड़ी से एक मोटरसाइकिल टकरा गई जिसमें से मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति मोटरसाइकिल से गिरते। हुए सीधे मार्शल के अंदर जा फसा।वहीं BSNL गाड़ी के चालक ने अचानक मोटरसाइकिल आ जाने पर उसे बचाने के लिए दाहिने काट लिया।
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=rN3b3VGWMKg[/embedyt]
उसे बचाने के चक्कर मे दाहिनी ओर एक खड़ी गाड़ी जो एयरटेल टॉवर कर्मियों की थी उससे टकरा गई।हलांकि उस खड़ी गाड़ी में कोई नही था।केवल खड़ी गाड़ी का पिछला हिस्सा छतिग्रस्त हो गया।वहीं BSNL गाड़ी चालक दुर्घटना के बाद भाग खड़ा हुआ।वहीं गाड़ी में बैठे BSNL कर्मी वहीं मौजूद रहे। वही इस भीषण दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें 108 एंबुलेंस के सहारे राजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया । सूचना पाकर मौके पर राजनगर पुलिस प्रशासन भी पहुंची।और दुर्घटना से संबंधित जानकारी लेते हुए बीएसएनएल विभाग की मार्शल कार को जप्त कर लिया है। दुर्घटना में घायल दोनों व्यक्तियों के बेहतर इलाज के लिए उन्हें एमजीएम रेफर कर दिया गया।
सरायकेला/राजनगर से रवि कांत गोप की रिपोर्ट