जमशेदपुर
हेमंत सोरेन सरकार जिला प्रशासन के माध्यम से, आयोजित किए जाने वाले दुर्गा पूजा पंडालों में व्यवधान उत्पन्न कर रही है,ऐसा लगता है कि कोविड-19 के नाम पर एक कुचक्र रचा जा रहा है, खुद मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन बैरमो उपचुनाव में बिना सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए चुनावी सभा का आयोजन करते हैं,इसी तरह अन्य मौको पर भी सत्ताधारी लोगों के द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन किया जाना रोजमर्रा की बातें है।
लेकिन दुर्गापूजा पर सरकार जन भावना के विपरीत जाकर अव्यवहारिक गाइडलाइन जारी करती है, साथ ही पूजा पंडालों में पुलिस को भेजकर पंडाल निर्माण में लगे कारीगरों को धमकाने तथा जेल भेजने की घमकियाँ दे रही है, आज जब हाट, बाजार, मॉल, होटल तक खुल गए हैं फिर दुर्गा पूजा पंडाल क्यों निशाने पर है ?
जबकि की सभी आयोजनकर्ता तमाम ऐतिहात का पालन करते हुए पूजा आयोजित करने की बातें कह रहे है।
प्रशासन के रवैये से तंग आकर आदित्यपुर में होने वाला प्रसिद्ध पूजा पंडाल “जयराम यूथ स्पोर्टिंग” क्लब ने बन चुके पंडाल को वापस खोलने का फैसला लिया है, जो कि अत्यंत ही खेदजनक है।
हम सरकार और प्रशासन से आग्रह करते है वह जनभावना के अनुरूप नियमो में तत्काल बदलाव करे अन्यथा जिला भाजपा इस गैरजिम्मेदाराना रवैये का पुरजोर विरोध करेगी।
बिजय महतो
जिलाध्यक्ष भाजपा सरायकेला खरसावां