Breaking
Sun. Dec 22nd, 2024

Chandil:रीनोविजन एक्सपोर्ट कंपनी प्रबंधन से बोनस मांगने पर कामगारों को निकालने की दी धमकी ,धरने पर बैठे video 👇

चांडिल

चांडिल रीनोविजन .एक्सपोर्ट. प्रा. लि. प्रबंधन के तानाशाही रवैए से नाराज कामगार बैठे धरने पर .वर्ष 2019 – 20 का दुर्गा पूजा पर बोनस कंपनी प्रबन्धन से मांग ने पर कामगारों को काम पर से निकलने की धमकी देने पर दो दिनों से कंपनी गेट पर धरने पर बैठ गए ,[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=h8u7_z2AE3c[/embedyt]

ओर उत्पादन टप्प कर दिया.कामगार चितरंजन दास ने बताया कि हमारी 2 सूत्री मांगों मजदूरी इंकृजमेंट,बोनस की मांग हमलोग प्रबंधन से करने पर तो टूक जवाब देते हुए प्रबंधन ने कहा कि बोनस नहीं मिलेगा,साथ ही पांच कामगारों को कंपनी ने काम से हटा दिया और सभी कामगारों को हटाने की भी धमकी दी है .जबतक हमारी मांगे मानी नहीं जाएगी हम सभी शांति पूर्वक न्यायिक अधिकार की मांगो को लेकर सभी कामगार सुबह 10बजे से 5 बजे तक कंपनी गेट पर धरने पर अनिश्चितकालीन बैठेगे. इस अवसर पर रंजीत सोरेन ,चितरंजन दास, मधु सिंह, राजकुमार सिंह , मनु कुमार, जितेन पंडित,गणेश लायक ,राजकुमार आदि कामगार मौजूद थे .

चांडिल से संजय शर्मा

Related Post