Breaking
Wed. Jan 15th, 2025

रामकृष्ण फोर्जिंग प्लांट 3 और 4 में वार्षिक रक्तदान शिविर का आयोजन video 👇

जमशेदपुर

कोरोना संक्रमण के दौर में जरूरतमंद लोगों तक रक्त मुहैया कराने के उद्देश्य से रामकृष्ण फोर्जिंग प्लांट 3 और 4 में वार्षिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कंपनी के कर्मचारी और मजदूरों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=XGF04T5g3yw[/embedyt]

कोरोना काल में जमशेदपुर के ब्लड बैंक में लगातार बढ़ रहे रक्त के जरूरत को पूरा करने के उद्देश्य से रामकृष्ण फोर्जिंग के प्लांट 3 और 4 में नौवां वार्षिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया, इस दौरान यहां कंपनी के सैकड़ों मजदूरों और कर्मचारियों ने रक्त देकर संक्रमण के इस दौर में ब्लड बैंक के रक्त आपूर्ति की मांग पूरा करने में अपना भरपूर सहयोग दिया, इस दौरान यहां मुख्य रूप से कंपनी के चीफ पीपल ऑफिसर एस के सेनापति ,सेफ्टी ऑफिसर संजय सिंह के अलावा जमशेदपुर ब्लड बैंक की टीम मौजूद रही, गौरतलब है कि संक्रमण के काल में कंपनी द्वारा सामाजिक दूरी नियमों के तहत कम लोगों को एकत्र कर रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।

Related Post