चांडिल
चांडिल कोंग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा की जिला स्तरीय बैठक गम्हरिया प्रखंड के मोडिया साल्डिह मोड़ में अध्यक्ष मो. मोहसिन की अध्यक्षता में हुई.जिसमे सर्वसम्मति से गम्हरिया प्रखंड का अध्यक्ष अब्दुल रहमान को मनोनीत किया गया. जिला अध्यक्ष मो मोहसिन ने नव नियुक्त गम्हरिया प्रखंड अब्दुल रहमान को फूलों की माला पहना कर स्वागत किया . मौके कपाली नगर परिषद उपाध्यक्ष सह अल्पसंख्यक मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष सरवर आलम ने अब्दुल रहमान कोंग्रेस का जुझारू कार्यकत्ता कई ओर संगठन मजबूत होगा .इस अवसर पर कपाली नगर परिषद अध्यक्ष शोभा रानी महतो,जिला उपाध्यक्ष सरवर आलम आदि मुख्य रूप उपस्थित थे.
चांडिल से संजय शर्मा 7870123959