Fri. Oct 18th, 2024

केंद्र ने कहा- 15 से खुलेंगे स्कूल – कोचिंग , इस पर झारखंड सरकार का जवाब जाने

CM Hemant Soren

रांची

कोरोना के बीच अनलॉक -5 के तहत शिक्षा मंत्रालय ने 15 अक्टूबर के बाद स्कूल , कोचिंग संस्थान खोलने को लेकर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को दिशा – निर्देश जारी कर दिए हैं । उसके अनुसार स्कूली बच्चों को पूरे समय न सिर्फ मास्क पहने रहना होगा , बल्कि स्कूल में प्रवेश से पहले उनकी स्क्रीनिंग ( जांच ) भी होगी । शिक्षा मंत्रालय के स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग ( डीओएसईएल ) ने कहा है कि स्कूल वर्गीकृत तरीके से खुलेंगे । इन्हें खोलने के बारे में राज्य संबंधित स्कूल – कोचिंग संस्थानों के प्रबंधन से चर्चा कर निर्णय लेंगे । इधर , झारखंड शिक्षा परियोजना के एसपीडी शैलेश चौरसिया ने कहा है कि झारखंड में 15 अक्टूबर से स्कूल नहीं खुलेंगे । स्कूली बच्चों को कोरोना में नहीं झोंक सकते । जब तक राज्य की स्थिति सामान्य नहीं हो जाती , स्कूल खोलने पर निर्णय लेना गैरजरूरी है ।

जल्दबाजी नहीं करेंगे , फिर नया प्रस्ताव बनेगा :निदेशक

चौरसिया ने कहा कि उन्होंने स्कूल खोलने का प्रस्ताव बनाया था , पर बढ़ते कोरोना के कारण वह स्वीकृत नहीं हो पाया था । अब हम देखेंगे कि दूसरे राज्यों में कैसे स्कूल खुल रहे हैं , इनका प्रभाव क्या पड़ रहा है । उसके बाद ही फिर से स्कूल खोलने का नया प्रस्ताव तैयार किया जाएगा । पर इतना तय है कि जल्दबाजी में कुछ भी नहीं होगा ।

Related Post