Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

स्वामी विवेकानंद जयंती पर स्वदेशी जागरण मंच चाईबासा ने किया श्रद्धा सुमन अर्पण

चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिला में स्वदेशी जागरण मंच चाईबासा के तत्वावधान में सोमवार को बंगाली सेवा समिति, रविंद्र भवन परिसर स्थित स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर उनकी जयंती के अवसर पर श्रद्धा सुमन अर्पण किया गया। इस अवसर पर उपस्थित सभी सदस्यों ने बारी-बारी से स्वामी विवेकानंद जी के चरणों में पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।

श्रद्धा सुमन अर्पण के पश्चात सुजीत विश्वकर्मा एवं संजय कर्मकार ने स्वामी विवेकानंद जी की जीवनी पर प्रकाश डाला। सुजीत विश्वकर्मा ने कहा कि स्वामी विवेकानंद युवाओं के प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने सनातन समाज और हिंदुत्व विचार को न केवल देश में बल्कि विदेशों तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। कोलकाता के बेलूर मठ की स्थापना कर उन्होंने उसे एक प्रमुख केंद्र के रूप में विकसित किया। अल्प आयु में ही उन्होंने अपनी दूरदर्शिता से समाज को दिशा और दशा देने का कार्य किया। बचपन से ही वे विलक्षण प्रतिभा के धनी थे, इसी कारण आज वे युवाओं के आदर्श बने हुए हैं और उनके विचारों को आत्मसात करने की आवश्यकता है।

इस कार्यक्रम में रामावतार राम, रवि, दिलीप साव, चंद्र मोहन तियू, जयकिशन बिरूली, कामेश्वर विश्वकर्मा, अनिल सिंहा, उल्लास नाग, दीनू पटनायक, रोहित दास एवं पप्पू राय सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Related Post