Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

जमशेदपुर केनेल क्लब चैंपियनशिप डॉग शो 2026 का भव्य समापन, इंग्लिश सेटर बना सुप्रीम विनर

जमशेदपुर।जमशेदपुर केनेल क्लब द्वारा आयोजित चैंपियनशिप डॉग शो 2026 के तीसरे और अंतिम दिन का आयोजन बेहद उत्साहपूर्ण और रोमांचक माहौल में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत 80वीं ऑल-ब्रीड्स चैंपियनशिप से हुई, जिसके बाद 81वीं ऑल-ब्रीड्स चैंपियनशिप आयोजित की गई। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी कुत्तों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और दर्शकों का उत्साह देखते ही बन रहा था। मैदान में मौजूद दर्शक कुत्तों की सुंदरता, अनुशासन और प्रशिक्षण को देखकर तालियों से उनका उत्साह बढ़ाते रहे।

प्रतियोगिता में बेस्ट पपी का खिताब एक प्यारे, गोल-मटोल और घने फर वाले पोमेरेनियन ने अपने नाम किया, जबकि दूसरे स्थान पर चपटी नाक और छोटे चेहरे वाले पग को चुना गया। नन्हे पोमेरेनियन और चमकदार फर वाले गोल्डन रिट्रीवर दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बने रहे। वहीं जूनियर हैंडलर्स के विशेष सेगमेंट में बच्चों ने अपने कुत्तों के प्रति समर्पण और गंभीरता से सभी को प्रभावित किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जेसीएपीसीपीएल के प्रबंध निदेशक अभिजीत नानोती उपस्थित रहे, जिनका विशेष सम्मान किया गया। 80वीं ऑल-ब्रीड्स चैंपियनशिप में बेस्ट इंडियन ब्रीड का खिताब कोम्बाई को मिला, जबकि बेस्ट ब्रेड इन इंडिया डॉग बीगल रहा। सेकेंड बेस्ट इन शो का पुरस्कार इंग्लिश सेटर को मिला। इस चैंपियनशिप का खिताब जर्मन शेफर्ड ‘उनागिन’ ने जीता, जबकि बेस्ट हैंडलर का पुरस्कार श्री दास को दिया गया।

इसके बाद आयोजित 81वीं ऑल-ब्रीड्स चैंपियनशिप में भी उत्साह कम नहीं हुआ। इस वर्ग में बेस्ट इंडियन ब्रीड का खिताब कैरावन हाउंड को मिला और बेस्ट इन ब्रीड डोबर्मन को चुना गया। बेस्ट हैंडलर का पुरस्कार श्री मंडल को प्रदान किया गया। 81वीं ऑल-ब्रीड्स चैंपियनशिप का खिताब गोल्डन रिट्रीवर ने अपने नाम किया, जबकि दोनों प्रतियोगिताओं को मिलाकर सुप्रीम विनर और बेस्ट इन शो ट्रॉफी इंग्लिश सेटर को प्रदान की गई।

करीब 300 से अधिक कुत्तों की भागीदारी और बड़ी संख्या में मौजूद दर्शकों के साथ जमशेदपुर केनेल क्लब का यह वार्षिक ऑल-ब्रीड्स चैंपियनशिप डॉग शो 2026 बेहद सफल और यादगार रहा, जो प्रेम, प्रशिक्षण और प्रतिस्पर्धा का अनूठा संगम बनकर समाप्त हुआ।

Related Post