Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

कदमा में पेंटर ने लगाई फांसी, पारिवारिक तनाव की आशंका

जमशेदपुर। कदमा थाना क्षेत्र के भाटिया बस्ती में शनिवार देर रात एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां 43 वर्षीय पेंटर संजय कुमार ने अपने ही कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। रविवार सुबह जब परिजन उसे जगाने पहुंचे तो वह फंदे से लटका मिला। यह दृश्य देखते ही परिवार में चीख-पुकार मच गई और पूरे मोहल्ले में सनसनी फैल गई।

परिजनों की सूचना पर कदमा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। रविवार को पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया, जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार किया गया। संजय कुमार पेशे से पेंटर था और मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। घटना के समय उसकी पत्नी मायके गई हुई थी।

परिजनों के अनुसार, संजय और उसकी पत्नी के बीच अक्सर घरेलू बातों को लेकर नोकझोंक होती रहती थी। वर्ष 2011 में दोनों की शादी हुई थी और उनका एक छोटा बच्चा भी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि संजय स्वभाव से शांत और मिलनसार व्यक्ति था, लेकिन पिछले कुछ समय से पारिवारिक तनाव के कारण वह मानसिक रूप से परेशान रहने लगा था।

हालांकि आत्महत्या के पीछे का स्पष्ट कारण अब तक सामने नहीं आ सका है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और परिजनों व आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। इस घटना से इलाके में शोक का माहौल है। पड़ोसी और रिश्तेदार पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाने में लगे हैं। इस हादसे ने एक हंसते-खेलते परिवार को तोड़कर रख दिया है और मासूम बच्चे के सिर से पिता का साया उठ गया है।

Related Post