सेन्हा-लोहरदगा: अज्ञात चोरों ने मोबाइल दुकान का ताला तोड़ चोरी घटना को अंजाम दे देर रात हुआ फरार दुकान संचालक को लगा लाखों रुपये का झटका उक्त घटना लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र अंतर्गत बक्सीडीपा में होटल रेड रॉक के समीप संचालित ऋत्विक मोबाइल दुकान का बताया जा रहा है। चोरी घटना को अज्ञात चोरों देर रात द्वारा अंजाम दिया। चोरी की घटना का लिखित सूचना सेन्हा थाना में देते हुए मोबाइल दुकान संचालक मुकेश साहू ने बताया कि रात में करीब 9:45 बजे दुकान बंद कर घर चले गए थे। दूसरे दिन सुबह करीब 6 बजे योगा के लिए घर से निकले तो देखे की दुकान के बाहर सामने का लाइट बंद था। और दूसरे तरफ शटर दरवाजा का ताला टूटा हुआ था। साथ ही कहा कि शटर खोल कर देखने के पश्चात दुकान में रखा 43 हजार 4 सौ नब्बे रुपैया नगद और 169 पीस मोबाइल को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है। दुकानदार ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर रुपैया व मोबाइल बरामदगी के लिए प्रशासन से अनुरोध किया है। इस संदर्भ में थाना प्रभारी नीरज झा ने कहा कि बक्सीडीपा स्थित ऋत्विक मोबाइल दुकान में चोरी की घटना हुई है। जिस पर अज्ञात चोरों के खिलाफ कांड संख्या 140/25 तथा भारतीय न्याय संहिता के तहत धारा 303 (2) 304 दर्ज कर पुलिस अग्रतर करवाई में जुट गई है।

