Breaking
Fri. Dec 27th, 2024

सांसद प्रतिनिधि विशाल चौधरी का स्वागत 

सांसद प्रतिनिधि विशाल चौधरी का स्वागत 

चांडिल

श्री श्याम कला भवन चांडिल द्वारा नवनियुक्त सांसद प्रतिनिधि विशाल चौधरी को श्याम मंदिर परिसर में दुपट्टा ,माला एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया .कला भवन के सचिव संजय चौधरी ने कहा हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है नवनियुक्त सांसद प्रतिनिधि विशाल चौधरी युवा कर्मठ एवं मिलनसार स्वभाव के है वह सभी को साथ लेकर समाज एवं देश हित में निरंतर अग्रसर रहेंगे इसके पूर्व विशाल चौधरी मंदिर परिसर में पहुंचकर बाबा श्याम के भजन कार्यक्रम में हिस्सा लिया एवं दरबार में माथा टेक कर क्षेत्र की सुख-शांति की कामना की , सम्मान समारोह में मुख्य रूप से श्रवण जालान ,पवन जालान ,दुर्गा चौधरी ,जॉनी बगड़िया, राजीव साव अमित चौधरी, हरीश सुल्तानिया , पवन झा ,भोजो हरी खां, बबलू चौधरी,सहित काफी संख्या में सदस्य उपस्थित थे .

चांडिल से संजय शर्मा  7870123959

Related Post