Breaking
Sun. Dec 8th, 2024

अनाज कालाबजारी मामले पर विधायक सह पूर्व मंत्री सरयू राय ने कहा जो लोग दोसी हैं, उसे दंडित किया जाय, लेकिन बेकसूर न फंसें video 👇

जमशेदपुर:

जमशेदपुर में पिछले दिनों जिला प्रसाशन द्वारा बड़े पैमाने पर छापेमारी कर सरकारी अनाज कालाबजारी का भंडा फोड़ किया गया था और इस दौरान हजारो बोरा गेहूँ और चावल जब्त किया गया ,[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=4rAsglk0PDI[/embedyt]वहीं इस मामले पर विधायक सह पूर्व खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने कहा कि सही तरीके से जांच कर जो लोग दोसी हैं उसे दंडित किया जाय कोई बेकसूर नही फंसे, वहीं कोविड के दौरान जितना अनाज आया हैं सभी का जांच होना चाहिए,ऐसा न हो कि निर्दोष फंस जाए और दोसी बच जाए ।

Related Post