धनबाद। सोमवार की सुबह धनबाद जिले के मोदीडीह नया श्याम बाजार स्थित शबरी बस्ती में जोरदार धमाके जैसी आवाज के साथ भू-धंसान की बड़ी घटना हुई। इस हादसे में कई घर ध्वस्त हो गए और कई मकानों में गहरी दरारें आ गईं। अचानक हुए इस हादसे से पूरी बस्ती दहशत में आ गई। सूचना मिलते ही बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, रविवार रात लोग अपने-अपने घरों में सो रहे थे। तड़के करीब 3 बजे तेज धमाका सुनाई दिया। बाहर निकलने पर पता चला कि आलोक रजक का घर पूरी तरह जमींदोज हो गया है, जबकि अरुण रजक का घर भारी क्षति की चपेट में आ गया। इसके अलावा बंदा भुईयां, मुन्ना भुईयां, बैजु भुईयां, भोला भुईयां सहित कई अन्य परिवारों के घरों में बड़ी दरारें पड़ गईं।
स्थानीय लोगों ने किया बचाव
घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल था, लेकिन कुछ युवकों ने साहस दिखाते हुए अरुण रजक और उनके परिजनों को सुरक्षित घर से बाहर निकाल लिया। वहीं, आलोक रजक के पालतू पशु (गाय-बकरी) भी मलबे में दब गए थे, जिन्हें ग्रामीणों ने मिलकर बाहर निकाला।
खतरे के बावजूद बसे हैं लोग
गौरतलब है कि शबरी बस्ती को पहले ही डेंजर जोन घोषित किया गया है। प्रशासन की ओर से कई बार यहां रहने वाले लोगों को स्थानांतरित होने की चेतावनी दी गई थी, लेकिन लोग जोखिम उठाकर यहीं बसे रहे। सोमवार की सुबह हुए इस हादसे के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। फिलहाल प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है।

