Breaking
Mon. Aug 11th, 2025

Yi जमशेदपुर के सहयोग से Hack Horizon 2025 – नवाचार की उड़ान!

यंग इंडियंस (Yi) जमशेदपुर ने Arka Jain University के साथ मिलकर Hack Horizon 2025 का समर्थन किया—यह 24 घंटे का राष्ट्रीय हैकाथॉन नवाचार और युवा प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया गया।

450+ छात्रों और 150+ टीमों ने स्वास्थ्य, कृषि, शिक्षा, पर्यावरण और स्मार्ट सिटी जैसे क्षेत्रों में AI-आधारित समाधान प्रस्तुत किए।

Yi जमशेदपुर के चेयर विवेक देबुका और श्रद्धा अग्रवाल ने निर्णायक मंडल का हिस्सा बनकर इस आयोजन को मूल्यवान बनाया।

Yi को गर्व है कि वह देश के नवप्रवर्तकों की इस यात्रा का हिस्सा बना!

Related Post