Breaking
Wed. May 28th, 2025

Lions International के अधिवेशन में जुटे देशभर के प्रतिनिधि, सेवा परियोजनाओं पर होगा मंथन

आदित्यपुर स्थित होटल अल्कोर में लायंस इंटरनेशनल, जिला 322A का 59वाँ वार्षिक अधिवेशन आज से आरंभ हो गया. दो दिवसीय इस अधिवेशन का उद्घाटन लायंस इंटरनेशनल के अंतरराष्ट्रीय निदेशक राजकुमार अग्रवाल ने किया, वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलापाल सीमा बाजपेई ने की.

अधिवेशन में जुटे सेवा समर्पित प्रतिनिधि

इस अधिवेशन में अधिवेशन अध्यक्ष राजीव रंजन सहित कई उच्च अधिकारी, पूर्व जिलापाल एवं जिला के अंतर्गत आने वाले 85 क्लबों से लगभग 400 से अधिक प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं. अधिवेशन के दौरान संगठन के विविध पहलुओं पर विचार-विमर्श किया जा रहा है.

 

सेवा और विकास पर केंद्रित सत्र

कार्यक्रम में प्रशासनिक सत्रों के साथ-साथ सामाजिक सेवा परियोजनाओं पर भी चर्चा की जा रही है. इसके अलावा, सदस्यों के सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से विभिन्न प्रतियोगिताएं और सत्र आयोजित किए जा रहे हैं.

 

संघटनात्मक प्रतिबद्धता और सामाजिक जिम्मेदारी का उत्सव

यह अधिवेशन लायंस क्लब के सेवा भाव, संगठनात्मक समर्पण और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान कर रहा है. आने वाले दो दिन संगठन के लिए रणनीतिक दिशा तय करने में सहायक सिद्ध होंगे.

द्वितीय उप जिला गवर्नर पद के लिए चुनाव लड़ रहे सुजीत कुमार ने कहा कि मैने एक संकल्प लिया है अगर जनता मुझे चुन कर लाती है तो हेल्थ सेक्टर में डायबिटीज़ और डायलिसिस सेंटर की कमी है जिसको पूरा किया जाएगा और शिक्षा के छेत्र में ग्रामीण क्षेत्रों में ग़रीबों के लिए स्कूलों की कमी है जिसको पूरा करने के काम किया जाएगा, शहरी इलाकों में पेयजल की सुविधा और जहां जहां पानी की दिक्कतें हैं उस जगह पानी की सेवा बहाल की जायेगी और उन्होंने कहा कि बेरोजगारी के इस माहौल में रोजगार की की कमी है गरीबों को प्रशिक्षण दे कर उनको रोजगार भी दिया जाएगा

Related Post