Breaking
Wed. Apr 2nd, 2025

जेएसएससी पेपर लीक और परीक्षा कैलेंडर में देरी पर विधायक पूर्णिमा साहू ने सरकार को घेरा, सीबीआई जांच की मांग

जमशेदपुर। झारखंड में नई सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री ने परीक्षा कैलेंडर जारी करने का वादा किया था, लेकिन पांच महीने बीत जाने के बावजूद अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। इस देरी से परीक्षार्थियों में असमंजस और शंका बढ़ती जा रही है।

मंगलवार को झारखंड विधानसभा में जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू ने इस मुद्दे को जोरदार तरीके से उठाया। उन्होंने सरकार से सवाल किया कि आखिर परीक्षा कैलेंडर जारी करने में इतनी देर क्यों हो रही है और युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ क्यों किया जा रहा है।

इसके साथ ही, झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) की संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (सीजीएल) और पुनर्परीक्षा में बार-बार सामने आ रहे प्रश्नपत्र लीक के मामलों पर भी उन्होंने कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि सरकार इन अनियमितताओं को रोकने में पूरी तरह विफल साबित हो रही है, जिससे लाखों परीक्षार्थियों का भविष्य अधर में लटक गया है।

विधायक पूर्णिमा साहू ने जेएसएससी प्रश्नपत्र लीक मामले की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष जांच से ही दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो सकेगी और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सकेगा।

उन्होंने सरकार पर ढुलमुल रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि बार-बार पेपर लीक होने से परीक्षा प्रणाली की पारदर्शिता पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। उन्होंने सरकार से परीक्षा कैलेंडर जल्द जारी करने और परीक्षाओं में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की।

Related Post