Breaking
Wed. Mar 19th, 2025

प्रकाशनगर में फायरिंग, शंभू लोहार घायल

प्रकाशनगर में फायरिंग, शंभू लोहार घायल

Firing in Prakashnagar, Shambhu Lohar injured

जमशेदपुर । गोविंदपुर थाना अंतर्गत प्रकाशनगर में सोमवार रात फायरिंग की घटना हुई, जिसमें शंभू लोहार नामक व्यक्ति को गोली लग गई। घटना के बाद घायल को तत्काल इलाज के लिए टाटा मोटर्स अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे टीएमएच (टाटा मेन हॉस्पिटल) रेफर करने की तैयारी की जा रही है।

 

फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई। डीएसपी सिटी मौके पर पहुंचे और घायल शंभू लोहार से बातचीत कर घटना की जानकारी ली। इसके साथ ही, पुलिस आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है ताकि हमलावर का सुराग मिल सके।

 

गोविंदपुर थाना प्रभारी ने बताया कि गोली चलने की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल, घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है और दोषियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है।

Related Post