Breaking
Tue. Mar 18th, 2025

जुगसलाई में सैनिक के साथ मारपीट मामले में सेना की एंट्री

डीसी कार्यालय से बाहर आते सेना के अधिकारी

जमशेदपुर : जमशेदपुर के जुगसलाई थाना में सैनिक की पिटाई और फिर जेल भेजने की कार्रवाई का मुद्दा गर्मा गया है. इस मामले में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने गंभीरता से लिया है और उन्होंने मामले की जांच करने को कहा है. इसके लिए रांची से सैन्य अधिकारियों ने मामले में जमशेदपुर पहुंचकर जिला प्रशासन के अधिकारियों से मुलाकात की है और संज्ञान लेकर वार्ता कर अपनी आपत्ति भी जता दी है. डीसी ऑफिस में सेना के अधिकारियों का दल पहुंचा था और इस तरह की कार्रवाई का विरोध दर्ज कराया है और दोषी अधिकारी पर कार्रवाई करने की मांग की है.

इस मामले की अब झारखंड पुलिस ने भी मामले की जांच के आदेश दिये है. इसके आलोक में डीआइजी कोल्हान मनोज चोथे खुद जांच करने पहुंचे है. जुगसलाई थाना में एसएसपी किशोर कौशल और सिटी एसपी शिवाशीष की मौजूदगी में घटना की जांच शुरू की है. इसमें थानेदार और अन्य पुलिसवालों की भूमिका की जांच की जा रही है. फिलहाल, यह मामला उच्चस्तरीय बन चुका है और पूर्व सैनिकों के दबाव और आंदोलन ने माहौल को गर्मा दिया है.

Related Post