Breaking
Tue. Mar 18th, 2025

पुआल के ढेर पर खेल रहे 4 बच्चे जिंदा जलकर हुए मौत के शिकार, दर्दनाक घटना ने सबको कर दिया हैरान*

चाईबासा: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें चार मासूम बच्चे जिंदा जल गए। यह हादसा ओडिशा सीमा से सटे गीतिलिपि गांव में हुआ, जब बच्चे पुआल के ढेर पर खेल रहे थे और अचानक आग लग गई। आग की चपेट में आने से चारों बच्चों की जलकर मौत हो गई।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बच्चों के खेलते वक्त पुआल के ढेर में आग लगी, जिसकी वजह से यह भयावह घटना घटी। घटना की जानकारी मिलते ही जगन्नाथपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जांच शुरू कर दी है। हालांकि, यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि आग कैसे लगी, जो सबसे बड़ा सवाल बना हुआ है।

इस दर्दनाक हादसे ने इलाके में मातम पसार दिया है, और अब पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है, ताकि सच सामने आ सके।

Related Post