Breaking
Mon. Mar 17th, 2025

सरायकेला: हाता-चाईबासा मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, खोकरो गांव के युवक की मौत

सरायकेला।सरायकेला-खरसावां जिले के हाता-चाईबासा मुख्य मार्ग पर स्थित हेंसल एनएच-88 रेस्टोरेंट के पास शुक्रवार की रात करीब 9 बजे दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में खोकरो गांव के एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

कैसे हुआ हादसा?

मिली जानकारी के अनुसार, खोकरो गांव का युवक अकेले मोटरसाइकिल चला रहा था, जबकि दूसरी मोटरसाइकिल पर तीन युवक सवार थे। बताया जा रहा है कि खोकरो गांव के युवक की तेज रफ्तार के कारण उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई और सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइकों के सभी चार सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

इलाज के दौरान गई जान

दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सबसे पहले हेंसल स्थित प्रिया हेल्थ क्लिनिक ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने खोकरो गांव के युवक की हालत गंभीर देखते हुए उसे राजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेफर कर दिया। लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

परिजनों में मचा कोहराम

युवक की मौत की खबर मिलते ही उसके परिवार में मातम पसर गया। परिजन अस्पताल पहुंचकर दहाड़ें मारकर रोने लगे। फिलहाल, युवक के शव को राजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रखा गया है।

पुलिस कर रही जांच

इस दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घटना की जांच में जुट गई है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों मोटरसाइकिलों को जब्त कर लिया है और मामले की तहकीकात कर रही है।

Related Post