Breaking
Fri. Mar 14th, 2025

रंगदारी नहीं देने पर मटेरियल सप्लायर की पिटाई, 10 हजार रुपये और सोने की चेन लूटी

कपाली।सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली ओपी अंतर्गत पुड़ीसिल्ली में गुरुवार को बदमाशों ने मटेरियल सप्लायर आफरोज आलम पर हमला कर उन्हें बुरी तरह घायल कर दिया। आरोपियों ने आफरोज से रंगदारी के रूप में 10 हजार रुपये मांगे, और मना करने पर पिटाई कर दी। घटना के दौरान बदमाशों ने उनके पास से 10 हजार रुपये नकद और सोने की चेन भी छीन ली।

 

घटना का पूरा विवरण

 

कपाली अलीबाग निवासी आफरोज आलम ईंट-गिट्टी सप्लाई का कारोबार करते हैं। होली के मौके पर कर्मचारियों को भुगतान करने के लिए वे कलेक्शन करने अपनी कार से निकले थे। इसी दौरान पुड़ीसिल्ली के पास 6 से 7 युवकों ने उन्हें घेर लिया और रंगदारी की मांग की। जब आफरोज ने पैसे देने से इनकार किया, तो बदमाशों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी और उनकी कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।

 

इतना ही नहीं, आरोपियों ने पिस्टल के बट से आफरोज के सिर पर वार कर दिया, जिससे उनका सिर फट गया। हमले में उनके शरीर के अन्य हिस्सों में भी गंभीर चोटें आईं।

 

पुलिस जांच में जुटी

 

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक सभी आरोपी फरार हो चुके थे। पुलिस ने घायल आफरोज को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी का दावा कर रही है।

Related Post